It’s a well-known fact that Bollywood is a lucrative career option. The beloved Bollywood actors and actresses earn much more than people employed in almost all other sectors. While most of the actresses marry within the film fraternity, some of them chose to marry rich businessmen and they are now living a lavish life. Here is a look at 9 such husbands of Bollywood divas (belonging to the film industry and otherwise) who are filthy rich
कहते हैं की पैसा सब कुछ नहीं होता। पर बहुत बड़ा सच ये है की पैसा ज़्यादा नहीं पर कही न कही अहमियत ज़रूर रखता है. जी हाँ ...इस बात का सबसे बड़ा सबूत है बॉलीवुड एक्ट्रेसेज़...जिन्होंने अपने डूबते करियर के साथ अपने लिए सही वक्त पर हमसफ़र चुना और शादी के बाद आज वो एक खुशहाल ज़िन्दगी भी जी रही हैं. कैसे, जाहिर है करोड़ों कमानेवाले बिज़नेसमैन से शादी करके इन हीरोइनों ने अपनी ज़िंदगी पूरी तरह सुरक्षित कर ली है. कौन हैं ये अमीरजादे और उनकी पत्नियां, आइए जानते हैं.